
देवरिया, 14 अप्रैल 2025:
यूपी के देवरिया जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर रोड पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार अनुबंधित बस और टैंकर में टक्कर हो गई। इसके बाद बस पलट गई। इस हादसे में 40 से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज शुरू कर दिया गया।
इस दुर्घटना में दो यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर विधायक शलभमणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक विक्रांत बीर जिला अस्पताल पहुंचे और राहत कार्यों में मदद की। जिला अस्पताल में घायलों के इलाज के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में 40 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। दो को गोरखपुर रेफर किया गया है। सभी का इलाज जारी है।






