
देवरिया, 12 फरवरी 2025:
यूपी के देवरिया जिले में निर्माणाधीन जल निकासी परियोजना में हो रही देरी पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कड़ा रुख अपनाया है। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वाली निर्माण फर्म को ब्लैकलिस्ट करने और मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए।
आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार जिलाधिकारी ने कतरारी मोड़ से रामनाथ देवरिया मार्ग पर निर्माणाधीन आरसीसी स्टॉर्म वाटर ड्रेन परियोजना का निरीक्षण किया। इस परियोजना की अनुमानित लागत 43.11 करोड़ रुपये है।इसे मार्च 2025 तक पूरा किया जाना है, लेकिन अब तक केवल 65 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो सका है।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्य की धीमी गति और पूर्व में मिली खामियों में सुधार न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने फर्म को ब्लैकलिस्ट करने और मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कार्य में तुरंत तेजी नहीं लाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।