
हरेन्द्र दुबे
देवरिया,4 जुलाई 2025:
यूपी के देवरिया जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित दिशा समिति की बैठक उस समय विवादों में आ गई जब बरहज विधायक दीपक मिश्र उर्फ शाका ने अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बैठक से वॉकआउट कर दिया। विधायक ने मंच से कहा, “इस बैठक का कोई मतलब नहीं है, एक्सईएन साहब सुनो, मैं पीडब्ल्यूडी ऑफिस जा रहा हूं, वहीं बैठक कर रहा हूं।” इसके बाद वह बैठक छोड़कर चले गए।
विधायक का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक अन्य वायरल वीडियो में वे कहते दिखे, “अगर मैं अपने पर आ गया तो चोरी, अपराध, डकैती, बलात्कार, तस्करी सब खत्म कर दूंगा। एक-एक को पकड़ूंगा, भ्रष्टाचार का पैसा नहीं चलेगा।”
इस तीखी बयानबाजी से प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई है और यह घटना जनता और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है।






