लखनऊ, 12 दिसंबर 2025:
कड़ाके की ठंड के बीच डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरुवार देर रात अचानक रैन बसेरों का हाल जानने निकल पड़े। जियामऊ स्थित रैन बसेरा पहुंचकर उन्होंने वहां ठहरे लोगों से बातचीत की, उनके हालचाल पूछे और अपने साथ लाए डिब्बे से खुद मिठाई खिलाई। किसी को प्यार से मिठाई दी तो किसी से हाथ मिलाकर हौसला बढ़ाया। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि ठंड में किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

रैन बसेरे में पहुंचकर उन्होंने ठंड से बचाव, बिस्तर, रजाई, भोजन और चिकित्सा सुविधाओं की भी जांच की। डिप्टी सीएम ने बताया कि लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए 25 स्थाई और 41 अस्थाई रैन बसेरे चल रहे हैं, जिनमें रोजाना करीब तीन हजार लोग ठहरते हैं। यहां उनके रहने, खाने, गर्म कपड़ों, दवाओं और अलाव की पूरी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर तुरंत दवा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए लगातार फॉगिंग भी की जा रही है।






