बाराबंकी, 5 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के कोटवाधाम में कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर बुधवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। समर्थ साहब जगजीवन दास की तपोस्थली कोटवाधाम में सुबह से ही भक्तों की भीड़ पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंची। सरोवर में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर में लंबी कतारों में खड़े होकर अपने आराध्य के दर्शन किए और माथा टेका।
पूरा परिसर “जय बाबा समर्थ जगजीवन दास” के जयघोष से गूंज उठा। कोटवाधाम चौराहे से लेकर मंदिर परिसर तक भक्तिमय वातावरण ने सभी को आस्था में सराबोर कर दिया। मेला परिसर में लैय्या-चाट, प्रसाद, झूले, मीनाबाजार और पशु बाजार की रंगीन दुकानें सजी रहीं। पशु बाजार मेले का मुख्य आकर्षण बना रहा, जहां बड़ी संख्या में लोग गाय-भैंस, बछड़े और अन्य पशुओं की खरीद-फरोख्त के लिए पहुंचे।
भीड़भाड़ के बीच सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस व पीएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से की जा रही है। सरोवर में गोताखोरों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना न हो।
कोटवाधाम के महंत निलेन्द्र बक्स दास के आश्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। वहीं, महंत कमलेश दास, विशाल दास, अखिलेश दास और दीपक दास के आश्रमों पर भी भक्तों का तांता लगा रहा।






