Uttrakhand

धामी सरकार का तोहफा…मुस्लिम महिलाओं को हज कमेटी में मिला प्रतिनिधित्व

देहरादून, 14 मई,2025:

राज्य गठन के बाद उत्तराखंड सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेकर राज्य हज कमेटी में तीन मुस्लिम महिलाओं को नामित करते हुए जगह दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इससे महिला हज यात्रियों की मजबूत पैरवी हो सकेगी और महत्वपूर्ण सुझाव भी मिल सकेंगे।

सीएम ने दिया था सुझाव, कमेटी में नामित हुईं रिजवाना, तरन्नुम व शाहिदा

सीएम धामी की पहल पर हुए इस निर्णय की सराहना की जा रही है। शासन की ओर से जारी की गई हज कमेटी की लिस्ट में कोटद्वार नगर निगम की पार्षद रिजवाना परवीन, हल्द्वानी की तरन्नुम खान और अल्मोड़ा की शाहिदा सिराज को स्थान दिया गया है।

विधायक शहजाद समेत कई लोगों के नाम भी जुड़े

हज समिति में लक्सर के विधायक शहजाद को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है। इसके अलावा जिशान अहमद, हसीब अहमद, इस्लामुद्दीन अंसारी, समीर जाफरी, खतीब अहमद, मन्नान राजा, हाजी अबरार हुसैन, हाजी फईम खान को भी समिति में नामित किया गया है।

सीएम बोले…हिस्सेदारी मिलने से मुस्लिम महिलाओं का होगा सशक्तिकरण

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि मुस्लिम महिलाएं भी हज करने जाती हैं। उनकी हज कमेटी में मजबूत पैरवी हो, हज संबंधी फैसलों में वे भी अपने सुझाव दे सकें। इसको देखते हुए उनकी सरकार ने राज्य बनने के बाद पहली बार उन्हें हज कमेटी में प्रतिनिधित्व दिया है। मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से पूर्व में भी महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद पर सायरा बानो को नियुक्ति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button