मुंबई, 18 जनवरी 2025
टीवी सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी के फेमस एक्टर अमन जायसवाल की 23 साल की उम्र में एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. बता दें हादसा मुंबई के जोगेश्वरी हाईवे पर हुआ, जब अमन अपनी बाइक से शूटिंग के लिए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार जब अमन सेट पर पहुंचे ने के लिए निकले तो रास्ते में उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े। वहीं चोटें इतनी गंभीर थीं कि हादसे के 25-30 मिनट के भीतर ही उनकी मौत हो गई।
यूपी के बलिया से मुंबई तक का सफर
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से ताल्लुक रखने वाले अमन जायसवाल ने एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई का रुख किया था। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने इस सपने को साकार किया। साल 2023 में नजारा टीवी चैनल पर शुरू हुए शो धरतीपुत्र नंदिनी में उन्हें पहली बार लीड रोल निभाने का मौका मिला। इससे पहले वह उड़ारियां और पुण्यशलोक अहिल्याबाई जैसे टीवी शोज में छोटे किरदारों में नजर आए थे।
वहीं अमन को बतौर लीड एक्टर पहला ब्रेक रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर दीपिका चिखलिया ने दिया। वह धरतीपुत्र नंदिनी की प्रोड्यूसर है। अमन इस शो के जरिए दर्शकों के दिलों में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे।