Entertainment

280 करोड़ की बनी ‘धुरंधर’! जानिए किस स्टार ने तोड़ा इस फिल्म में फीस का रिकॉर्ड

धुरंधर रिलीज से पहले इसकी स्टारकास्ट की फीस ने तहलका मचा दिया है। रणवीर सिंह, संजय दत्त, माधवन से लेकर अक्षय खन्ना तक, किसने इस 280 करोड़ की मेगा फिल्म में कितनी रकम ली, यही अब सबसे बड़ा सवाल बन गया है।

मनोरंजन डेस्क, 17 नवंबर 2025 :

फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए साल 2025 खत्म होने से पहले बॉलीवुड एक भारी-भरकम एक्शन थ्रिलर लेकर आ रहा है जिसका नाम है धुरंधर। उरी फेम डायरेक्टर आदित्य धर की ये फिल्म पिछले साल से ही चर्चा में बनी हुई है। टीजर आते ही लोगों ने इसे सीधा blockbuster list में रख दिया है। फिल्म की स्टारकास्ट, एक्शन और लुक्स ने पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म की फीस और बजट को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है।

dhruandhar-film-budget-280cr-highest-paid-actor
dhruandhar-film-budget-280cr-highest-paid-actor

धुरंधर का दमदार बजट

धुरंधर को जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज ने बनाया है। कुल बजट 280 करोड़ रुपये बताया गया है। इसमें 250 करोड़ सिर्फ फिल्म की शूटिंग और प्रोडक्शन पर खर्च हुए हैं और 30 करोड़ प्रमोशन के लिए रखे गए हैं। यह फिल्म एक स्पाई एक्शन थ्रिलर है, जिसका स्केल काफी बड़ा है।

रणवीर सिंह की फीस

रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह ने धुरंधर के लिए 30 से 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी फीस मानी जा रही है। हालांकि आधिकारिक कन्फर्मेशन अभी नहीं हुआ है। लेकिन यह साफ है कि फिल्म में उनका रोल बेहद दमदार होने वाला है।

संजय दत्त का डेंजर लुक

टीजर में संजय दत्त का जबरदस्त और डरावना अवतार देखने को मिला। बताया जाता है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये लिए हैं। फिल्म में उनका किरदार बेहद रहस्यमय बताया जा रहा है।

अक्षय खन्ना की चौंकाने वाली एंट्री

साइलेंट और सटल रोल्स में दिखने वाले अक्षय खन्ना इस फिल्म में एकदम अलग अंदाज में नजर आए हैं। उनकी फीस 2.50 से 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उनका लुक और एटीट्यूड दोनों ही फैंस को चौंका रहे हैं।

आर माधवन का नया रूप

फर्स्ट लुक में आर माधवन को पहचानना मुश्किल था। सूट-बूट में रणनीतिकार जैसा लुक और गंभीर एक्सप्रेशन… उनके रोल को लेकर चर्चा है कि यह नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल से इंस्पायर्ड हो सकता है। माधवन ने धुरंधर के लिए 9 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

अर्जुन रामपाल का एक्शन अवतार

अर्जुन रामपाल भी फिल्म में एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने 1 करोड़ रुपये की फीस ली है। उनकी पिछली फिल्म निकिता रॉय फ्लॉप रही थी, इसलिए इस फिल्म से उन्हें खास उम्मीदें हैं।

सारा अर्जुन की बड़ी छलांग

दक्षिण भारत में लोकप्रिय सारा अर्जुन भी धुरंधर का हिस्सा हैं। वह सुपरस्टार राज अर्जुन की बेटी हैं और हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। बताया जाता है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। टीजर में उनका लुक भी खूब चर्चा में है।

ट्रेलर पोस्टपोन और रनटाइम

ट्रेलर पहले 12 नवंबर को आना था लेकिन दिल्ली ब्लास्ट की वजह से रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई। अब ट्रेलर 18 नवंबर को आएगा। फिल्म का रनटाइम लगभग 3 घंटे और 5 मिनट बताया जा रहा है। सेंसर बोर्ड की क्लियरेंस के बाद इसकी फाइनल लंबाई तय होगी। धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button