मनोरंजन डेस्क, 13 दिसंबर 2025 :
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा लंबे समय के बाद नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के साथ वापसी की। उनकी मासूमियत और शानदार टाइमिंग हर दर्शक के चेहरे पर मुस्कान ला देती है, लेकिन इस बार फिल्म का बॉक्स ऑफिस सफर उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। इस फिल्म ने अबतक 1.76 करोड़ की कमाई की है।
ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई ने किया निराश
सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हुई ‘किस किसको प्यार करूं 2’ ने पहले दिन केवल 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, आज की शुरुआत 0.01 करोड़ से हुई इस तरह फिल्म ने 1.76 करोड़ कमा लिए हैं। रणवीर सिंह की एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ के साथ प्रतिस्पर्धा में यह फैमिली कॉमेडी दर्शकों को खासा प्रभावित नहीं कर पाई। साल 2015 में रिलीज हुआ फिल्म का पहला पार्ट ‘किस किसको प्यार करूं’ सुपरहिट था, इसलिए सीक्वल से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं, जो ओपनिंग के आंकड़ों के हिसाब से पूरी नहीं हो सकीं।
कितना होता है बजट और कमाई का अंतर?
फिल्म का अनुमानित बजट लगभग 35 करोड़ रुपये रखा गया था। आमतौर पर पहले दिन बजट का 10 प्रतिशत कमाई होना ठीक माना जाता है, जबकि 20 प्रतिशत से अधिक कमाई को शानदार माना जाता है। ‘किस किसको प्यार करूं 2’ ने बजट का सिर्फ 3.5 प्रतिशत ही कमाया, जो फिल्म के लिए नुकसान का संकेत है।
स्टार कास्ट और कहानी क्या है?
फिल्म में कपिल शर्मा के साथ मनजोत सिंह, आयशा खान, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, वरीना हुसैन और सुशांत सिंह जैसे कलाकार हैं। कहानी भोपाल के मोहन शर्मा (कपिल) के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो सानिया से सच्चा प्यार करता है। लेकिन गलतफहमियों के कारण उसे तीन और लड़कियों से शादी करनी पड़ती है, जिससे कई हास्यप्रद परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं।
‘धुरंधर’ की कमाई पर नई रिलीज का कोई असर नहीं
नई रिलीज फिल्मों के बावजूद ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बरकरार है। फिल्म ने शुक्रवार को अपने आठवें दिन 32 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया। आठ दिनों में ‘धुरंधर’ का कुल कलेक्शन अब 239.25 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। इसके अलावा धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ भी अपने प्रदर्शन में कायम है। रिलीज के 15वें दिन शुक्रवार को फिल्म ने 1 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज की। 15 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन अब 109.80 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।






