
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 19 अगस्त 2025 :
यूपी के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर अब यात्री अपना कीमती और महत्वपूर्ण सामान डिजिटल लॉकर में रख सकेंगे। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने प्लेटफार्म नंबर एक पर कंप्यूटराइज्ड डिजिटल-लगेज लॉकर की सुविधा शुरू कर दी है। यह लॉकर बुकिंग के दौरान मोबाइल पर आए ओटीपी से खुलेगा और बंद होगा। यात्रियों को चाबी लेकर चलने और उसके गुम होने की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि कंप्यूटराइज्ड डिजिटल-लगेज लॉकर देश के कुछ प्रमुख शहरों में ही उपलब्ध है, इसमें गोरखपुर भी शामिल हो गया है। प्लेटफॉर्म एक पर स्थापित किए गए कंप्यूटराइज्ड डिजिटल-लगेज लॉकर में कुल 23 बॉक्स हैं जिसमें दो एक्सट्रा लार्ज, 12 लार्ज और नौ मीडियम बाॅक्स शामिल हैं।
मीडियम बॉक्स में छोटा बैग, लार्ज में दो छोटे बैग और कुछ सामान और एक्सट्रा लार्ज में 10 बैग रखने की सुविधा दी गई है। इसमें मीडियम लॉकर का शुल्क 6 घंटे का 60 रुपये, एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर में 24 घंटे के लिए 300 रुपये देने होंगे। भुगतान भी यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। यह लॉकर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। फिलहाल यात्रियों ने इस सुविधा का लाभ लेना शुरू कर दिया है और इसे बेहद महत्वपूर्ण सुविधा बताई।