
मुंबई | 27 मई 2025
बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया ने मीठी नदी सफाई घोटाले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की पूछताछ के बाद किला कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है। सोमवार को डिनो मोरिया से लगभग 6 घंटे तक पूछताछ की गई, जिसमें उनसे वित्तीय लेनदेन, कंपनी संचालन और आरोपी केतन कदम से रिश्तों को लेकर करीब 25 सवाल पूछे गए।
65 करोड़ रुपये के इस कथित घोटाले में डिनो मोरिया के अलावा उनके भाई सैंटिनो मोरिया से भी पूछताछ की गई। जांच में यह सामने आया कि घोटाले के मुख्य आरोपी केतन कदम के साथ डिनो और उनके भाई की कई फोन कॉल्स हुई थीं, जिनके कॉल रिकॉर्ड्स और लेन-देन का ब्यौरा आर्थिक अपराध शाखा खंगाल रही है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या डिनो को केतन कदम और अन्य पक्षों के बीच की डील की जानकारी थी। यह घोटाला बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की मीठी नदी सफाई परियोजना से जुड़ा है, जिसमें गाद निकालने के उपकरणों के किराए में कथित वित्तीय अनियमितता सामने आई थी।
आर्थिक अपराध शाखा ने कुछ सप्ताह पहले इस मामले में दो आरोपियों – केतन कदम और जयेश जोशी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उनके बयानों के आधार पर ही डिनो मोरिया का नाम सामने आया।
डिनो मोरिया की लीगल टीम ने अब अग्रिम जमानत की अर्जी कोर्ट में दायर की है, जिस पर आज सुनवाई की संभावना है। अगर कोर्ट से राहत नहीं मिलती, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
मीठी नदी सफाई घोटाले को लेकर जांच एजेंसियां गंभीरता से काम कर रही हैं और आने वाले दिनों में और भी नाम सामने आने की उम्मीद है।






