
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 12 नवम्बर 2024:
गोरखपुर सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री एवं बांसगांव सांसद कमलेश पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ सीडीओ संजय कुमार मीणा द्वारा कार्यक्रम अध्यक्ष को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया गया। तत्पश्चात, उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद कमलेश पासवान ने नियमित बैठक न होने पर असंतोष व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में लिए गए निर्णयों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर विधायक विपिन सिंह, महेंद्र पाल सिंह, राजेश त्रिपाठी, डॉ. विमलेश पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।






