
नई दिल्ली, 24 जुलाई 2025
भारतीय महिला इंटरनेशनल शतरंज मास्टर दिव्या देशमुख ने इतिहास रच दिया है। वह जॉर्जिया में हो रहे फिडे महिला शतरंज विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई हैं। दिव्या विश्व कप के इतिहास में खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय ग्रैंडमास्टर बन गई हैं। उन्होंने अगले साल होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने के लिए कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
बुधवार को समाप्त हुए सेमीफाइनल में उन्होंने चीन की पूर्व विश्व चैंपियन तान झोंगयी को हराया। दिव्या ने दो गेमों का मुकाबला 1.5-0.5 के अंतर से जीता। मंगलवार को पहले गेम में उन्होंने तान झोंगयी के साथ ड्रॉ खेला था। अब बुधवार को दूसरा गेम जीतकर उनकी जीत औपचारिक हो गई। पहले मोहरों से खेलते हुए उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को 101 चालों में रोक दिया।
दूसरी ओर, एक अन्य भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी और चीन की ली तिंगजी के बीच सेमीफाइनल दिलचस्प अंदाज में चल रहा है। दोनों ने दूसरे गेम में भी अंक बांटे। इसके साथ ही दोनों दो क्लासिकल गेम के अंत में 1-1 से बराबरी पर रहीं। अब हम्पी टाई-ब्रेकर में अंतिम स्थान का फैसला करेंगी।






