Hardoi City

साले की शादी में डीजे संचालक को मारी थी गोली… हरदोई पुलिस ने जीजा को लखनऊ से दबोचा

27 नवंबर को लखनऊ के काकोरी से हरदोई के अतरौली क्षेत्र में गई थी बारात, कोर्ट द्वारा तय प्रतिबंधित समय मे डीजे बंद होने पर संचालक की कर दी थी हत्या, आरोपी जीजा पर घोषित था 25 हजार का इनाम

हरदोई, 11 दिसंबर 2025:

हरदोई में डीजे बंद करने पर संचालक की गोली मारकर हत्या करने वाले दूल्हे के जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लखनऊ के बालागंज निवासी जीजा आकाश गौतम पर 25 हजार का इनाम घोषित था। उसके भाई अखिलेश को घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

बता दें कि गत 27 नवंबर को लखनऊ के काकोरी निवासी विकास की बारात हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के शाहपुरा मजरा, नेवादा आई थी। दूल्हे का जीजा आकाश गौतम और उसका बड़ा भाई अभिषेक गौतम अपनी जगुआर कार से पहुंचे थे। दोनों लखनऊ के इशारा ग्रुप (प्रॉपर्टी डीलिंग कंपनी) से जुड़े बताए गए। रात 11:30 बजे तक द्वारचार का कार्यक्रम चलता रहा। डीजे संचालक अमित ने रात 12 बजे के आसपास गाना बजाना बंद कर दिया।

ये देखकर नशे की हालत में डांस कर रहे आकाश और अभिषेक ने डीजे को दोबारा चालू करने की मांग की। मना करने पर गाली-गलौज की और धमकाना शुरू कर दिया। इसी बात पर आकाश ने संचालक अमित के पिता पुत्तीलाल को गोली मार दी। गोली लगते ही पुत्तीलाल गिर पड़ा उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों आरोपी अपनी जगुआर कार वहीं छोड़कर फरार हो गए। अमित की तहरीर पर आकाश गौतम और अखिलेश गौतम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया। अखिलेश को दूसरे दिन ही जेल भेज दिया गया। अब पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी आकाश को भी धर दबोचा। ये दोनों लखनऊ बालागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सरदार नगर बरौरा हुसैनबाड़ी के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button