सौरभ श्रीवास्तव
बक्शी का तालाब (लखनऊ), 15 नवंबर 2025:
लखनऊ की सभी तहसीलों में शनिवार को जहां एक ओर लेखपालों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर बक्शी का तालाब तहसील में आयोजित समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी विशाख जी. ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
तहसील के सभी लेखपालों ने एक साथ अपनी लंबित मांगों को उठाते हुए समाधान दिवस के दिन ही सांकेतिक धरना दिया। अध्यक्ष ने बताया कि उनकी मुख्य मांगें स्टेशनरी भत्ते में केवल 100 रुपये की बढ़ोतरी का विरोध, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पदों के सृजन व रिक्त पदों को भरने और कार्यभार कम करने की मांग शामिल है। सभी लेखपाल कार्य से विरत रहे। धरने के चलते कई फरियादियों को आवश्यक सत्यापन और राजस्व संबंधी कार्य न होने से परेशानी का सामना करना पड़ा। अध्यक्ष ने कहा कि यदि सरकार ने मांगें पूरी नहीं कीं, तो आगे इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने यह भी चेताया कि यदि लेखपाल हड़ताल पर जाते हैं, तो निर्वाचन प्रक्रिया और मतदाता सूची (S.I.R.) का कार्य बाधित हो सकता है।
डीएम ने सुनी शिकायतें, राजस्व विभाग की शिकायतें सबसे अधिक
तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता लखनऊ डीएम ने की। राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतें सबसे अधिक संख्या में सामने आईं। डीएम ने सभी मामलों पर तत्काल निस्तारण का आदेश देते हुए कहा किसी भी शिकायत पर ढिलाई नहीं चलेगी, लेखपाल और राजस्व टीम मौके पर जाकर नियम अनुसार कार्रवाई करें, 15 दिन के भीतर सभी शिकायतों का पूर्ण निस्तारण अनिवार्य है।






