
वाराणसी, 24 जनवरी 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में एक डॉक्टर से साइबर जालसाजों ने तीन लाख 56 हजार ठग लिए। डॉक्टर के मोबाइल पर एक लिंक भेजा और उसके डाउनलोड होते ही मोबाइल में मौजूद सभी कार्ड डिटेल के सहारे किश्तों में रकम साफ हो गई।
जालसाजी की घटना शहर के पापुलर हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर सिराज के साथ हुई है। उन्होंने भेलूपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।।
डॉक्टर सिराज ने बताया कि यह फ्राड 22 जनवरी को दोपहर हुआ था, जब उनके मोबाइल पर RBL बैंक क्रेडिट कार्ड के नंबर से एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने अपनी सारी डिटेल दी और उनकी पूरी जानकारी ली।
लिंक भेजकर मिनटों में साफ किये 3.56 लाख
इसके बाद उन्होंने एक एपीके लिंक भेजा, जिसे डाउनलोड करने के बाद उनके मोबाइल से पैसे निकाले गए। इस फ्राड में डॉक्टर सिराज के एचडीएफसी बैंक अकाउंट से 10 हजार और 77 सौ रुपये, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से 18 हजार 700 रुपये, पैसा बाजार RBL बैंक क्रेडिट कार्ड से एक लाख आठ हजार व इंडसइंड क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 12 हजार रुपये निकाल लिए गए।






