National

अयोध्या: रामपथ पर नशे में दौड़ाई गोल्फ कार्ट… दर्जनों को मारी टक्कर, एक भर्ती

गोल्फ कार्ट ने ठेलों और वाहनों को टक्कर मार दी। एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं और उसे श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है

अयोध्या, 17 नवंबर 2025:

रामपथ स्थित हनुमानगढ़ी तिहारे पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित गोल्फ कार्ट ने अचानक संतुलन खोकर किनारे लगे ठेलों और मार्ग पर चल रहे आधा दर्जन से अधिक वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में नारायण यादव नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोल्फ कार्ट (नंबर 019) लगभग साढ़े सात बजे तेज गति से तिहारे पर पहुंची और कुछ ही सेकंड में कई बाइकों को रौंदते हुए ठेलों में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई ठेले पलट गए। लोगों का कहना है कि यदि सामने बाइकें न होतीं तो पास में कतारबद्ध स्कूल बच्चों का ग्रुप इसकी चपेट में आ सकता था।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक चालक नशे में धुत था। थाना राम जन्मभूमि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। लोगों ने आरोप लगाया कि आस्था रथ वाहनों पर नंबर न होने से उनकी पहचान मुश्किल होती है, और आए दिन श्रद्धालु इनकी चपेट में आकर घायल होते रहते हैं। विरोध करने पर चालक सरकारी वाहन का हवाला देकर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button