सहारनपुर, 28 नवंबर 2025:
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के सैयद माजरा अंडरपास के पास हुआ।
बताया गया कि सैयद माजरा निवासी महेंद्र सैनी के गंगोह निवासी साले की मौत गुरुवार रात हो गई थी। शुक्रवार सुबह अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए महेंद्र की पत्नी रानी देवी, बेटा संदीप, बेटी जूली, नाती (4 साल), महेंद्र का दामाद शेखर कुमार (28), महेंद्र की साली का बेटा मोहद्दीपुर निवासी विपिन (20) और रिश्तेदार राजू सैनी (27) कार से जा रहे थे। इसी दौरान सौ की रफ्तार में आ रहा ओवरलोड डंपर हाईवे के किनारे खड़ी कार पर ही पलट गया। चालक ने शराब भी पी रखी थी
डंपर कार पर पलटते ही चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे और पुलिस व बचाव दल को सूचना दी। एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक रोककर मलबा हटाया गया। पुलिस ने कार में सवार सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। बताया गया कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार के अंदर से बेहद मुश्किल के बाद शव निकाले गए। कुछ ने दम तोड़ दिया एक दो की सांसें चल रहीं थीं बाद में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल सड़क हादसे से गुस्साए लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने किसी तरह हालात संभाले और ट्रैफिक चालू करवाया।






