Uttar Pradesh

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की गूंज : BJP आज से निकालेगी तिरंगा यात्रा, 23 तक चलेगी

लखनऊ, 12 मई 2025:

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के शौर्य का सम्मान करने के मकसद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज से यूपी के साथ देशभर में तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है। यह यात्रा 23 मई तक चलेगी। इस यात्रा को निकालने का निर्णय सोमवार को नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।

बैठक में तय किया गया कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फैलाए जा रहे फर्जी नैरेटिव का जवाब दिया जाएगा। इस दौरान भारतीय सेना के पराक्रम और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में जनता को जागरूक किया जाएगा।

भाजपा कार्यकर्ता देश में विभिन्न स्थानों पर इस यात्रा का आयोजन करेंगे, जिसमें केंद्रीय मंत्री, सांसद, निर्वाचित जनप्रतिनिधि और पार्टी के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। यात्रा का उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रीय गर्व की भावना को प्रबल करना, सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान व्यक्त करना और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े फैसलों के प्रति जनसमर्थन को मजबूत करना है।

मालूम हो कि रविवार को भाजपा की कर्नाटक इकाई ने बेंगलुरु में एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button