हमीरपुर,10 जनवरी 2025
यूपी के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में दलित हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन कराने का एक मामला सामने आया है। इस साजिश के तहत कुछ लोगों ने दलित परिवारों को बीमारियों से निजात दिलाने और आर्थिक लाभ का वादा करते हुए उनके घरों में मजार बनवाई। एक कार्यक्रम के दौरान कव्वाली का आयोजन किया गया और इसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोगों को बुलाया गया। इस प्रोग्राम को “पीर बाबा की मजार” के नाम से प्रचारित किया गया, जिससे धर्म परिवर्तन की योजना को अंजाम दिया गया। कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसे रोक दिया।
धर्म परिवर्तन में शामिल चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक, अजीत वर्मा उर्फ आदिल खान नामक व्यक्ति, जो पिछले कुछ सालों से बीमार थे, ने नूरुद्दीन नामक शख्स से मुलाकात की। नूरुद्दीन ने उन्हें मजार बनाने का सुझाव दिया और इलाज का वादा किया। इसके बाद, नूरुद्दीन और उसके साथियों ने अजीत के घर पर मजार बनाई और फातिहा फाड़ते हुए उनके और उनके परिवार का धर्म परिवर्तन कराया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।