अशरफ अंसारी
इटावा, 22 नवंबर 2024
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के लालपुर मोहल्ले में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है।
इस संबंध में मुख्य आरोपी
मुकेश की प्रेमिका स्वाति सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकेश ने अपनी पत्नी रेखा वर्मा, दो बेटियों और एक बेटे को नींद की गोलियों देकर हत्या कर दी थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
मामले की जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि मुकेश की प्रेमिका स्वाति सोनी से उसकी कई बार बातचीत हुई थी।
पुलिस ने मुकेश के मोबाइल नंबर से कॉल ट्रेस करके यह जानकारी प्राप्त की कि स्वाति सोनी और मुकेश के बीच 2005 से अवैध संबंध थे। दरअसल, मुकेश की पहली पत्नी की कैंसर के कारण 2005 में मृत्यु हो गई थी, और स्वाति सोनी उसकी रिश्तेदार थी। पुलिस ने स्वाति सोनी की तलाश शुरू की और यह पता चला कि वह वकील के जरिए आत्मसमर्पण करने की योजना बना रही थी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वाति सोनी को गिरफ्तार कर लिया।
स्वाति सोनी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि यह हत्या की वारदात सिर्फ व्यक्तिगत मतभेदों के चलते नहीं हुई, बल्कि यह एक जटिल आपराधिक साजिश का हिस्सा थी। फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने स्वाति सोनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।