लखनऊ, 2 जनवरी 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के नाका इलाके के होटल में मां और चार बहनों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार अरशद को पुलिस ने पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया। इस घटना के दूसरे फरार आरोपी एवं अरशद के पिता मोहम्मद बदर को पुलिस अभी तलाश नहीं सकी है। इस बीच बदर का कई दिन पुराना एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बदर ने आगरा में मोहल्ले के लोगों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के साथ कई आरोप लगाए हैं।
पत्नी और बेटियों के साथ बैठकर बनाया था वीडियो
वीडियो में बदर के साथ उसकी पत्नी और बेटियां भी नजर आ रही हैं जिनकी बाद में लखनऊ के होटल में हत्या कर दी गई। वीडियो में बदर कहता है… 17 साल से मोहल्ले के कुछ लोग परेशान कर रहे थे। प्रताड़ित कर रहे थे। बदर कहता है कि कितनी ही बार पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस चौकी पर शिकायत हर बार दम तोड़ देती। अभी 16 तारीख को मोहल्ले के लोगों ने झगड़ा किया। शिकायत करने पर पुलिस ने दबाव डालकर समझौता करा दिया। 18 को फिर झगड़ा किया।
बेटे की तरह बदर ने भी कही इस्लाम धर्म छोड़ने की बात
वीडियो में बदर कहता है कि उन लोगों को पता चल गया था कि हम इस्लाम धर्म छोड़ना चाहते हैं, इसलिए जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद से पूरे परिवार के साथ सड़कों पर भटक रहे हैं। मालूम हो कि आगरा से निकलने के बाद पूरा परिवार अजमेर गया। उसके बाद 30 दिसंबर को सभी लखनऊ पहुंचे, जहां एक होटल में मां और चार बेटियों की हत्या हुई।
अरशद को रिमांड पर लेगी पुलिस… खुलेंगे कई राज
पांच लोगों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार अरशद से पुलिस ने पूछताछ की भरसक कोशिश की लेकिन उसके कई सवालों के जवाब नहीं मिल सके। पुलिस के सवालों की लंबी फेहरिस्त है। अरशद की बयानबाजी से पुलिस को उस पर संदेह भी हो रहा है। पुलिस का कहना कि अब तक की पूछताछ से हत्याकांड की गुत्थी सुलझ नहीं पा रही है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को हिरासत में रखने के वक्त की बाध्यता के चलते पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गुत्थी को सुलझाने के लिए अरशद को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।