अमेठी : ग्राम पंचायतों के बैंक खातों से 17 लाख 91 हजार रुपये की जालसाजी, प्रशासन ने की जांच शुरू

thehohalla
thehohalla

आदित्य मिश्र

अमेठी, 10 जनवरी 2025:

यूपी के अमेठी में विकासखंड की ग्राम पंचायतों के बैंक खातों से जालसाजों ने 17 लाख 91 हजार 950 रुपये की बड़ी धनराशि निकाल ली है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्राम पंचायत सचिव ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ), संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक और थाना अध्यक्ष को पत्र लिखकर लेन-देन पर रोक लगाने की मांग की है।

ग्राम पंचायत खेममऊ, तेंदुआ और संसारपुर के सचिव जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर खातों से धनराशि ट्रांसफर होने का संदेश प्राप्त हुआ। जांच के बाद यह पता चला कि यह राशि बाबा इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर अमरेश गिरी ने फर्जी तरीके से अपने फर्म के खाते में डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से ट्रांसफर की थी। यह जानकारी ग्राम निधि के विभिन्न खातों के स्टेटमेंट से मिली।

सचिव ने बैंक की मिलीभगत की आशंका जताई और मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज और बैंक शाखा प्रबंधक को तुरंत सूचित किया। उन्होंने पत्र के माध्यम से मामले की जांच कराने और किसी भी प्रकार के लेन-देन पर रोक लगाने की अपील की है।

संबंधित अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और जालसाजी करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं। थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि जांच चल रही है और कार्रवाई की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जांच की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *