“फ्री में बच्चों को पढ़ाने पर मजबूर, यूपी के टीचरों को 18 साल से नहीं मिली सैलरी”

mahi rajput
mahi rajput

गाजीपुर,10 जनवरी 2025

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के जूनियर हाईस्कूल के टीचर्स पिछले 18 वर्षों से बिना वेतन के बच्चों को पढ़ा रहे हैं। 2006 में राज्य सरकार ने इन स्कूलों को अनुदानित किया था, जिसके बाद टीचर्स को वेतन मिलने का प्रावधान था, लेकिन अब तक उन्हें कोई वेतन नहीं मिला है। करीब 20 से 25 टीचर्स ने इस मुद्दे को लेकर विलंबित समिति के सदस्य से अपनी सैलरी दिलवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के 1000 स्कूलों को अनुदानित किया गया था, लेकिन गाजीपुर के इन स्कूलों में कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण वेतन जारी नहीं हो पाया।

इस मुद्दे पर हाल ही में गाजीपुर में हुई एक बैठक में विलंबित समिति के सदस्य पवन कुमार सिंह ने मामले को शासन तक पहुंचाने की बात की। पवन कुमार सिंह ने कहा कि टीचर्स का पत्र शासन को ट्रांसफर कर दिया जाएगा और शासन से जो भी निर्णय होगा, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस तरह से इन टीचर्स की समस्या के समाधान के लिए जल्द ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *