लखनऊ, 3 फरवरी 2025:
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। योगी ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस दौरान भारतीय संस्कृति की झलक दिखाते हुए कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। वांगचुक ने भी कलाकारों की सराहना की।
राज्यपाल से मुलाकात करेंगे भूटान के राजा
सूत्रों के मुताबिक भूटान नरेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा वे राजभवन में राज्यपाल और वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। उनके ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने की भी संभावना जताई जा रही है। उनके दौरे के मद्देनजर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।
कल जाएंगे महाकुंभ, करेंगे पूजा-अर्चना
भूटान नरेश मंगलवार को महाकुंभ मेले का रुख करेंगे। वे संगम पहुंच कर पूजा-अर्चना करेंगे। उनके स्वागत के लिए लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार और लखनऊ के डीएम विशाख जी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।