बहराइच के बाद यूपी के सुल्तानपुर में भी भेड़िये की दहशत

thehohalla
thehohalla

सुलतानपुर, 10 सितंबर,2024

निराई कर रहें किसान पर भेड़िए ने किया हमला: ग्रामीणों में दहशत का माहौल

उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में भेड़िये का आतंक अभी बरकरार है और अब सुल्तानपुर ज़िले में भी इसकी मौजूदगी सामने आ गयी।

अखंडनगर थाना क्षेत्र के नगरी गांव में धान के खेत में निराई कर रहे राजाराम (65) किसान पर सोमवार की शाम पीछे से आकर एक भेड़िए ने हमला कर दिया। शोर मचाने पर आसपास खेतों में कार्य कर रहे लोग लाठी-डंडा लेकर दौड़े तो भेड़िया नदी की तरफ भाग गया किन्तु किसान द्वारा बचाव करने के के दौरान दोनों हाथों की हथेलियों में दांत और पंजे के घाव हो गए।

राजाराम को लोगो द्वारा एंबुलेंस से अखंडनगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) ले जाया गया। चोटिल की हालात सामान्य है किन्तु ग्रामीण क्षेत्र में भेड़िये की दहशत फैल गयी है। सूचना पर थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह, राजस्व निरीक्षक एवं वन विभाग के कर्मचारी सीएससी पहुंचे और घायल से घटना के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी लेने के बाद घटना स्थल गए। उपचार के पश्चात घायल को घर जाने दिया गया।

वन विभाग के अधिकारी के अनुसार भेड़िया नहीं जंगली सियार रहा होगा नदी किनारे प्रायः जंगली सियार देखें जाने की सूचनाएं मिलती रहती है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावर जानवर भेड़िया ही था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *