मयंक चावला
आगरा, 18 दिसम्बर 2024:
उत्तर प्रदेश के आगरा के कमला नगर स्थित द्वारिका पुरम में बिल्डर प्रखर गर्ग के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा। यह टीम लखनऊ से जांच के लिए आई थी। सूत्रों के अनुसार, नोएडा और अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की खबर है।
प्रखर गर्ग हाल ही में वृंदावन कॉरिडोर के लिए ₹530 करोड़ रुपये देने की घोषणा के कारण सुर्खियों में आए थे। लेकिन, उनके खिलाफ पहले से ही दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आगरा के बैटरी व्यवसायी अरुण सोंधी ने उनके खिलाफ थाना हरी पर्वत में 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। इसके अलावा, थाना कमला नगर में भी कई अन्य मामले दर्ज हैं।
एक वर्ष पूर्व, प्रखर गर्ग को हरी पर्वत पुलिस ने चेक बाउंसिंग के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। ईडी की छापेमारी के बाद मामले से जुड़ी कई नई जानकारियों के सामने आने की संभावना है।