
बलरामपुर, 18 जुलाई 2025:
यूपी में एटीएस के हत्थे चढ़े धर्मांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने उतरौला के सुभाष नगर स्थित ‘मेसर्स बाबा ताजुद्दीन आसवी’ नामक एक बुटीक को सील कर दिया। यह बुटीक छांगुर बाबा की करीबी नीतू उर्फ नसरीन से जुड़ा बताया गया है। यहां ईडी ने कई नोटिस भी चस्पा की हैं।
ईडी की टीम सुबह 5 बजे बलरामपुर पहुंची। 10 घण्टे से अधिक समय तक चली कार्रवाई में बुटीक के शटर का ताला तोड़कर अंदर पड़ताल की गई। महत्वपूर्ण साक्ष्य कब्जे के लेकर टीम बाहर आई। शटर पर अपना ताला लगाया और वहां नोटिस चस्पा की गईं । सहायक निदेशक सुधांशु सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में उप निदेशक पीयूष एस थोराट भी मौजूद थे। RAF और CRPF के जवान तैनात रहे। बताया गया कि यह दुकान छांगुर बाबा की है। उनके बेटे इसका संचालन करते थे। एटीएस द्वारा बाबा और उनके बेटों की गिरफ्तारी के बाद से दुकान बंद थी।






