
लखनऊ, 4 मार्च 2025:
यूपी के आठ आईपीएस अफसरों का मंगलवार को तबादला कर दिया गया। इस फेरबदल में वाराणसी के ज्वाइंट सीपी, एटीएस के डीआईजी, लखनऊ और आगरा के डीसीपी को उनके पदों से हटाकर अन्यत्र भेजा गया है। सरकार के इस बदलाव को कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।
स्थानांतरित अधिकारियों के नाम और पद
-वाराणसी के ज्वाइंट सीपी एजिलरसन को आईजी डायल 112, लखनऊ बनाया गया।
-एटीएस लखनऊ के डीआईजी मनोज सोनकर को डीआईजी पीएसी वाराणसी सेक्टर नियुक्त किया गया।
-विजिलेंस में एसपी के पद पर कार्यरत शगुन गौतम को एसपी एपीटीसी सीतापुर भेजा गया।
-कानपुर के पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह को वाराणसी का ज्वाइंट सीपी नियुक्त किया गया।
-डीजीपी कार्यालय से संबद्ध देवरंजन वर्मा को डीआईजी रूल मैनुअल के पद पर तैनात किया गया।
-कानपुर के पुलिस उपायुक्त आशीष श्रीवास्तव को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में स्थानांतरित किया गया।
-लखनऊ की पुलिस उपायुक्त अपर्णा गुप्ता को एसपी मुख्यालय की नई जिम्मेदारी दी गई है।
-आगरा के पुलिस उपायुक्त सूरज कुमार राय को 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ में सेनानायक नियुक्त किया गया।