लखनऊ, 3 दिसंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके के यशोदापुरम मोहल्ले में 75 वर्षीया नीलिमा श्रीवास्तव बुधवार को अपने घर में संदिग्ध हालात में मृत मिलीं। घर का सामान बिखरा पड़ा था। अकेले रह रही इस बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए। शुरुआती जांच में चोरी या लूटपाट के उद्देश्य से घर में घुसे बदमाशों द्वारा विरोध करने पर गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
पड़ोसियों के अनुसार नीलिमा श्रीवास्तव को मंगलवार शाम आखिरी बार देखा गया था। बुधवार सुबह जब उनके घर का दरवाजा काफी समय तक नहीं खुला तो लोगों को संदेह हुआ। खिड़की से झांककर देखा गया तो भीतर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। इसके बाद पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकीपुरम पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया। अंदर प्रवेश करते ही अधिकारियों ने महिला का शव कमरे के बीचों-बीच पड़ा पाया।
घर में में अलमारी खुली हुई थी और अटैची के ताले टूटे हुए दिखाई दे रहे थे, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि घर की तलाशी ली गई थी। सूत्रों के अनुसार महिला की हत्या गला दबाकर किए जाने की आशंका है। उनके शरीर पर किसी अन्य चोट का स्पष्ट निशान नहीं मिला है। इस कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण और समय की पुष्टि होगी।
पुलिस आसपास के सभी घरों में पूछताछ कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।एडीसीपी नार्थ गोपी नाथ सोनी ने बताया कि नीलिमा श्रीवास्तव कई वर्षों से अकेले रह रही थीं। उनके पति का लंबे समय पहले निधन हो चुका था। बुधवार सुबह उनका शव मिलने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फॉरेंसिक जांच बुलाई और सभी संभावित तथ्यों की तहकीकात शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि घर का बिखरा हुआ सामान यह संकेत देता है कि बदमाश चोरी की नीयत से घर में घुसे होंगे। विरोध करने पर संभव है कि उन्होंने महिला की हत्या कर दी हो। फिलहाल पुलिस इस मामले को हत्या और चोरी की आशंका से जांच रही है। इलाके में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए लोगों में दहशत फैल गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों का सुराग मिल जाएगा।






