National

भारत पहुंचे Elon Musk के पिता Errol Musk, अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन कर कई कार्यक्रमों में होगें शामिल

नई दिल्ली, 2 जून 2025

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क रविवार को भारत पहुंचे। एरोल मस्क पांच दिवसीय दौरे पर देश पहुंचे हैं उनका दौरा 1 से 6 जून तक चलेगा। बता दे कि हाल ही में एरोल मस्क भारतीय कंपनी सर्वोटेक के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड में शामिल हुए हैं जिसके चलते वे भारत दौरे पर हैं। अपने कार्यक्रम के दौरान एरोल मस्क सर्वोटेक के विनिर्माण संयंत्र का दौरा करेंगे साथ ही इस दौरान वे अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन भी करेंगे और कई अहम व्यावसायिक बैठकों में भाग लेंगे।

कंपनी के अनुसार, एरोल मस्क भारत की यात्रा पर आए हैं, जिसका उद्देश्य देश की हरित प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग अवसंरचना विकास में तेजी लाना है। कंपनी ने कहा कि उनकी यात्रा सतत विकास की दिशा में भारत की तीव्र प्रगति तथा हरित प्रौद्योगिकी निर्यात में अग्रणी बनने की उसकी महत्वाकांक्षा में बढ़ती वैश्विक रुचि को रेखांकित करती है।

सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमन भाटिया ने कहा, “हम एरोल मस्क का भारत में स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं।” भाटिया ने कहा, “हमारे वैश्विक सलाहकार के रूप में उनकी गहन विशेषज्ञता और वैश्विक दृष्टि अमूल्य है, क्योंकि हम भारत को हरित प्रौद्योगिकी और ईवी चार्जिंग निर्यात में एक पावरहाउस बनाने के मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं। यह यात्रा वैश्विक मंच पर ‘भारत को आगे रखने’ की दिशा में एक बड़ा कदम है।” अपने प्रवास के दौरान एरोल मस्क विभिन्न हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे।

वह राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया-ग्लोबल ग्रीन टेक विजन फोरम 2025 में मुख्य भाषण देंगे। इस कार्यक्रम में नीति निर्माता, निवेशक, व्यापारिक नेता और वरिष्ठ नौकरशाह एक साथ आएंगे तथा हरित प्रौद्योगिकियों में नेतृत्व के लिए भारत के रणनीतिक प्रयास पर चर्चा करेंगे। कंपनी ने कहा कि वह हरियाणा के सोनीपत में सर्वोटेक रिन्यूएबल के अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र का भी दौरा करेंगे, जहां वह ईवी चार्जर्स, सौर समाधान और अन्य टिकाऊ प्रौद्योगिकियों के अभिनव उत्पादन को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे तथा ‘मेक इन इंडिया’ उत्कृष्टता को प्रदर्शित करेंगे।

एरोल मस्क ने कहा, “भारत में होना और हरित प्रौद्योगिकी और सतत विकास में इसकी जीवंत प्रगति को देखना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है।” उन्होंने कहा, “स्वच्छ भविष्य के प्रति भारत की प्रतिबद्धता और इसका बढ़ता हुआ ईवी इकोसिस्टम अविश्वसनीय अवसर प्रस्तुत करता है। मैं सर्वोटेक के विजन में योगदान देने और वैश्विक हरित क्रांति में भारत की अगुआई करने की क्षमता का पता लगाने के लिए उत्सुक हूं।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button