Lucknow CityNational

यूपी में रोजगार सृजन को मिली नई रफ्तार… 5 जिलों में लगेंगे रोजगार मेले, सरकार ने बनाया ये प्लान

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत 2026 की शुरुआत में पांच जिलों में वृहद रोजगार मेलों का आयोजन कर करीब एक लाख युवाओं को मौके पर ही नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है

लखनऊ, 5 जनवरी 2026:

उत्तर प्रदेश सरकार की कौशल विकास नीति प्रदेश में रोजगार सृजन की मजबूत धुरी बनकर उभर रही है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के माध्यम से प्रशिक्षण, उद्योगों की सहभागिता और रोजगार मेलों को एकीकृत मॉडल के रूप में लागू किया गया है, जिससे लाखों युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ठोस पहल हुई है। इसी कडी में वर्ष 2026 की शुरुआत में प्रदेश के पांच जिलों में मंडल स्तर पर वृहद रोजगार मेलों के आयोजन की तैयारी की जा रही है, जिन्हें रोजगार के नए अवसरों का बड़ा मंच माना जा रहा है।

सरकार की योजना के तहत आयोजित होने वाले इन रोजगार मेलों में निजी क्षेत्र की नामी कंपनियां हिस्सा लेंगी। इन मेलों के माध्यम से करीब एक लाख युवाओं को मौके पर ही रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। रोजगार मेले संबंधित मंडलों के कई जिलों के युवाओं को एक ही मंच पर अवसर उपलब्ध कराएंगे।

WhatsApp Image 2026-01-05 at 6.41.31 PM

व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके ही क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना है, ताकि महानगरों की ओर पलायन रोका जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में कौशल प्रशिक्षण को उद्योगों की मांग के अनुरूप तैयार किया जा रहा है, जिससे प्रशिक्षण के बाद रोजगार की राह आसान हो। राज्यमंत्री के अनुसार प्रत्येक रोजगार मेले में औसतन 100 कंपनियां भाग लेंगी और करीब 20 हजार युवाओं को सीधे रोजगार से जोडा जाएगा। इस तरह पांच रोजगार मेलों के माध्यम से कुल एक लाख रोजगार सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

आधिकारिक आंकडों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 से अब तक जिला और मंडल स्तर पर 186 वृहद रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है। इन आयोजनों के माध्यम से 4.32 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है, जो सरकार की रोजगारपरक नीतियों की प्रभावशीलता को दर्शाता है।

ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत 1,624 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया, जिससे 2.26 लाख से अधिक ग्रामीण युवाओं को नौकरी मिली। कोविड काल के दौरान भी सरकार ने ऑनलाइन रोजगार मेलों के जरिए 10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया। चालू वित्तीय वर्ष में विश्व युवा कौशल दिवस पर 74 जिलों में आयोजित मेलों से लगभग 21 हजार युवाओं का सफल सेवायोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button