Uttar Pradesh

रामगोपाल को गोली मारने वाले सरफराज का एनकाउंटर

बहराइच,17 अक्टूबर 2024

बहराइच हिंसा के आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज की गुरुवार को पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पैर में गोली लगने से सरफराज घायल हो गए. सरफराज के साथ हिंसा का आरोपी तालिब भी था. दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दोनों का एनकाउंटर कर दिया.

बहराइच हिंसा के यूपी पुलिस का एक्शन जारी है. गुरुवार को पुलिस की आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में गोली लगने से सरफराज घायल हो गया. वहीं हिंसा का एक और आरोपी तालिब भी पुलिस की गोली लगने घायल हो गया. बता दें कि रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने वाला यही सरफराज था. सरफराज हिंसा के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस की टीमें इसकी तलाश में जुटी थीं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी.

इसी बीच पुलिस को इनपुट मिला कि सरफराज नेपाल भागने की फिराक में है. पुलिस ने गुरुवार को नाकेबंदी कर नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर पर सरफराज और उसके साथ तालिब को घेर लिया. पुलिस ने दोनों से सरेंडर करने को कहा, लेकिन दोनों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. जबावी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से सरफराज और तालिब घयाल हो गए. दोनों को पुलिस ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

वहीं ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि पुलिस एनकाउंटर में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों तरफ से फायरिंग की गई है. नेपाल सीमा के पास पुलिस की आरोपियों से मुठभेड़ हुई. आरोपी सरफराज और तालिब गोली लगने से घायल हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button