
मयंक चावला
आगरा, 12 मई 2025
यूपी की आगरा पुलिस ने कार सवार लोगों से कीमती सामान उड़ाने वाले तीन ठक-ठक गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। रविवार देर रात पुलिस की गैंग के तीन सदस्यों से मुठभेड़ हुई जिसमें दो सदस्यों को जवाबी फायरिंग में गोली लग गई जबकि एक सदस्य को भागते समय दबोच लिया गया।
हरिपर्वत थाना क्षेत्र में बदमाशों से हुई मुठभेड़
आगरा के थाना हरी पर्वत पुलिस को शातिर ठक-ठक गिरोह के सदस्यों को कार से आगरा आने का इनपुट मिला था। देर रात पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी एक कार को रुकने का इशारा किया गया। ये लोग कार को दूसरे रास्ते में लेकर भागे। उन्होंने पुलिस पर असलहों से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में जावेद और दानिश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से दोनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने सादिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाशों को पुलिस ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है।
शातिर तरीकों से मिला ठक-ठक गैंग का नाम
एसीपी विनायक भोसले ने बताया कि गैंग के सदस्य चौराहे पर रेड लाइट पर खड़ी कार पर ठक-ठक करके उसमे बैठे लोगों से कहते हैं कि आपकी गाड़ी में गंदगी लगी हुई है या टायर में हवा कम है। जैसे ही वह व्यक्ति गाड़ी से उतरकर देखता है तब तक वह उसका मोबाइल और कीमती सामान चोरी कर मौके से फरार हो जाते हैं। पकड़े गए तीनों आरोपी इसी गैंग के सदस्य हैं। तीनों ने कई वारदाते स्वीकार की है। बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है।






