Uttar Pradesh

प्रदेश में अभियंताओं का प्रदर्शन तेज, आज़मगढ़ डीएम को बर्खास्त करने की उठी मांग

लखनऊ/सुल्तानपुर, 18 जून 2025:

आज़मगढ़ के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वितीय द्वारा सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण सचदेव से कथित मारपीट के मामले ने प्रदेश के अभियंताओं को झकझोर दिया है। इस घटना के विरोध में बुधवार को लखनऊ और सुल्तानपुर समेत पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले अभियंताओं ने प्रदर्शन कर डीएम को सेवा से बर्खास्त करने की मांग की।

राजधानी लखनऊ में कैंट रोड स्थित सिंचाई भवन पर प्रदेश के विभिन्न अभियंत्रण विभागों, निगमों व सार्वजनिक उपक्रमों के सैकड़ों अभियंता एकत्र हुए। प्रमुख अभियंता इंजीनियर अखिलेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, अख्तर अली फारूकी, सुरजीत सिंह निरंजन, सी. के. मंगलम और अन्य वरिष्ठ अभियंताओं ने चार सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को सौंपा। इसमें डीएम को बर्खास्त करने, मुकदमा दर्ज करने, इंजीनियरों को सिर्फ अधिकृत बैठकों में बुलाने और बैठकों की वीडियोग्राफी अनिवार्य करने की मांग की गई।

वहीं सुल्तानपुर में भी अभियंताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यदि दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। अभियंताओं का कहना है कि वे विकास कार्यों में पूरी निष्ठा से लगे हैं, लेकिन अफसरशाही के दमन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एसोसिएशन ने इस मामले की जानकारी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपाल को भी भेजी है। अब सरकार की प्रतिक्रिया पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button