अशरफ अंसारी
इटावा, 30 नवंबर 2024:
यूपी के इटावा में बेसिक शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी को रिश्वतखोरी ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। जिले के बीएसए दफ्तर के वरिष्ठ सहायक शिव कुमार को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई विनय कुमार त्रिपाठी नामक शिक्षक की शिकायत पर की। शिक्षक ने विजिलेंस में शिकायत की थी कि बीएसए दफ्तर का वरिष्ठ सहायक उनसे किसी काम के बदले रिश्वत की मांग कर रहा है।
शिक्षक से ली 40 हजार की रिश्वत
इसकी पड़ताल के बाद विजिलेंस टीम के ट्रैप के तहत शिक्षक ने कार्यालय में वरिष्ठ सहायक से मुलाकात की। शिक्षक ने जैसे ही रिश्वत के 40 हजार रुपये दिए वैसे ही विजिलेंस टीम ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद शिव कुमार को विजिलेंस टीम शहर से दूर बकेवर थाने ले गई। विजिलेंस की कार्रवाई के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया।