अशरफ अंसारी
इटावा, 19 जनवरी 2025:
यूपी के इटावा के बसरेहर क्षेत्र में लोगों को जिसकी आशंका थी वहीं हुआ। एक रेलिंग विहीन पुल से बाइक सवार युवक रात के वक्त रजबहा (नहर) में गिर गया। इस हादसे में युवक की जान चली गई।
बसरेहर क्षेत्र में रात के समय हुआ हादसा
यह हादसा बसरेहर क्षेत्र के ग्राम खड़कौली के पास इटगांव कुम्हावर रोड पर हुआ। खेत जाते वक्त सुबह ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक बाइक सहित पुल के नीचे नहर के पानी में पड़ा था। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के साथ युवक को नहर से बाहर निकाला। युवक की मौत हो चुकी थी।
सामान की होम डिलीवरी का काम करता था सौरभ
पुलिस की जांच में युवक की पहचान सौरभ यादव निवासी उनवा संतोषपुर थाना चौबिया के रूप में हुई। बताया गया कि सौरभ इटावा में सामान की होम डिलीवरी का काम करता था। रात में सौरभ ड्यूटी से घर जा रहा था। आशंका है कि घना कोहरा होने के कारण रेलिंग विहीन पुल से वह बाइक सहित नहर में गिर गया। पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई। उसके परिवार में पत्नी अंजू देवी, दो बच्चे 9 साल की पलक और 7 साल का आरव है। बताते हैं कि नहर पुल के दोनों तरफ रेलिंग नहीं होने से ग्रामीण हादसे की आशंका जता रहे थे। पुल पर रेलिंग बनाने की मांग कर रहे थे।