अशरफ अंसारी
इटावा, 26 जून 2025:
यूपी के इटावा जनपद में गुरुवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। सैफई क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक प्राइवेट डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई। इस हादसे में एक विदेशी महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 50 यात्री घायल हो गए। घायलों को सैफई स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है।
बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही थी बस
हादसा तड़के उस समय हुआ जब बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही बस एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 103 के पास पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों और चालक के अनुसार बस के आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ट्रक से टक्कर बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने ब्रेक लगाए, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह रेलिंग तोड़ते हुए एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी। चालक राम प्रवेश के मुताबिक बस में करीब 60 से 70 यात्री सवार थे।
44 घायलों को पहुंचाया गया सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी
हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है। मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉ. विश्व दीपक ने बताया कि गुरुवार तड़के उन्हें एक्सप्रेसवे पर हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद 44 घायलों को अस्पताल लाया गया। इनमें से दो की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी।
मृतकों की पहचान नेपाल निवासी सईदा खातून (22) और दरभंगा, बिहार निवासी मनोज कुमार (55) के रूप में हुई है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए डीएम शुभ्रांत शुक्ला और एसएसपी बृजेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया।