
अशरफ अंसारी
इटावा, 6 अगस्त 2025:
यूपी के इटावा जनपद के उसराहार क्षेत्र में मंगलवार को एक मिठाई की दुकान पर नमूना लेने पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश द्विवेदी द्वारा दुकानदार राजीव कौशल को थप्पड़ मारने की घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर व्यापारियों में भारी नाराजगी है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष चौहान के नेतृत्व में बुधवार को कई व्यापारियों ने डीएम शुभ्रांत शुक्ला से मिलकर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि खाद्य अधिकारी का व्यवहार न केवल अमर्यादित था, बल्कि व्यावसायिक गरिमा के भी खिलाफ था।
डीएम ने मामले की जांच एडीएम को सौंपते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे अधिकारियों पर सख्त रुख अपनाना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों और व्यापारी वर्ग के सम्मान की रक्षा हो सके। ज्ञापन देने वालों में उसराहार व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि चक्रवर्ती, अनिल कौशल, अनुज गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता सहित कई अन्य व्यापारी और संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।






