Uttar Pradesh

इटावा में कथावाचक कांड को लेकर बवाल करने वालों की कुर्क होगी संपत्ति, NSA लगाने की तैयारी

कानपुर/इटावा, 29 जून 2025:

यूपी के इटावा जनपद के दांदरपुर गांव में कथावाचकों के साथ हुई घटना को लेकर बवाल करने वालों पर पुलिस अब सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। डीआईजी हरीशचंद्र ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि हाईवे जाम, पथराव और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले सभी आरोपियों की संपत्तियां कुर्क की जाएं। साथ ही इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लगाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाए।

गौरतलब है कि 21 जून को दांदरपुर गांव में कथा वाचन के लिए पहुंचे कथावाचक मुकट मणि और संत सिंह पर ग्रामीणों ने कथित रूप से जाति छिपाने का आरोप लगाकर मारपीट की थी। इस दौरान एक कथावाचक का सिर मुंडवा दिया गया, जबकि दूसरे की चोटी काट दी गई। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। चार लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, कथावाचकों पर भी धार्मिक भावनाएं आहत करने और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

इसके बाद 26 जून को सोशल मीडिया पर इंडियन रिफॉर्मर्स ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अपील पर बड़ी संख्या में युवक बकेवर कस्बे में इकट्ठा हुए। उन्होंने पहले थाने के बाहर प्रदर्शन किया और फिर हाईवे जाम कर दिया। पुलिस के बार-बार समझाने के बावजूद जब युवक गांव जाने की जिद पर अड़े रहे, तो निवाड़ीकलां–लुधियानी मार्ग पर उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पथराव में पुलिस की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

इस मामले में गगन यादव समेत 20 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से 19 को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपियों में एक स्कूल के प्रधानाचार्य और कुछ शिक्षक भी शामिल हैं। डीआईजी हरीशचंद्र ने निर्देश दिए हैं कि सभी आरोपियों की संपत्तियों को कुर्क किया जाए और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button