शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 11 जनवरी 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र में पुलिस हिरासत में रामचंद्र मौर्य की मौत और पीड़ित परिवार को पुलिस अधिकारियों द्वारा धमकाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिलने सपा विधायक पल्लवी पटेल पहुंची थीं तो शनिवार को पूर्व
मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य उनसे मिले।
‘रक्षक ही भक्षक बन जाएगा तो उठ जाएगा विश्वास’
निघासन क्षेत्र के हुलासीपुर गांव पहुंचकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने मृतक रामचंद्र मौर्य के परिजनों से मिले और उन्हें न्याय दिलवाने का भरोसा दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस प्रशासन के साथ योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि धौरहरा सीओ और मझगई थानाध्यक्ष का वीडियो वायरल हुआ है। उसमें दोनों पुलिस अधिकारी जिस तरह धमकी दे रहे हैं वह भाषा किसी रक्षक की नहीं बल्कि भक्षक की है।
बोले-योगी सरकार में पुलिस है बेलगाम
पूर्व मंत्री ने कहा कि इस तरह से अगर रक्षक ही भक्षक बन जाएगा तो जनता का पुलिस से विश्वास ही उठ जाएगा। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी सरकार में पुलिस बेलगाम है। पुलिस कस्टडी में एक नहीं दर्जनों मौतें हो चुकी हैं।