अशरफ अंसारी
इटावा, 11 जनवरी 2025:
यूपी के इटावा के सिविल लाइन इलाके की वृंदावन कॉलोनी में रहने वाले निजी कंपनी के इंजीनियर राघवेंद्र सिंह यादव का अधजला शव संदिग्ध हालात में उनके आवास में मिला। उनकी पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है।
पड़ोसी ने पुलिस को दी आग लगने की सूचना
जानकारी के मुताबिक राघवेंद्र दिल्ली की एक कंपनी में इंजीनियर थे। कभी-कभी अपने आवास पर आकर पत्नी के साथ रहते थे। एसपी अभयनाथ त्रिपाठी ने बताया है कि राघवेंद्र के पड़ोस में रहने वाली एक बालिका ने डायल 112 पर फोन कर बताया कि उसके पास के घर में आग लगा ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति का अधजला शव चारपाई पर पड़ा था। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीमें घटना की जांच कर रही हैं।
इंजीनियर की पत्नी ने एक युवती पर लगाया आरोप
मृतक की पत्नी किरण यादव का कहना है कि शुक्रवार देर शाम वह अपने पति और एक परिचित युवती के साथ नुमाइश घूमने गई थीं। इसके बाद रात में युवती घर पर रुक गई थी। वह युवती कुछ समय पहले हमारे पति की काफी करीब हो गई थी। इसका विरोध करने पर उसने मेरे पति को भाई बना लिया। उसकी गतिविधियां संदिग्ध थीं। आज घर में धुंआ निकलते देखा तो पता चला कि मेरे पति आग की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई।