अशरफ अंसारी
इटावा, 30 जुलाई 2025:
यूपी के इटावा के फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र में तीन दिन पूर्व जहरीला पदार्थ खाने वाले प्रेमी युगल की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवती ने मंगवार शाम सैफई मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा तो निजी अस्पताल में बुधवार को युवक की भी मौत हो गई।
जिले के भरथना क्षेत्र के रानीनगर निवासी दीपेंद्र नामक युवक और एक युवती 27 जुलाई को फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में नहर पुल के पास बेहोश मिले थे। सूचना पर युवक की बहन मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती युवती ने मंगलवार शाम उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, दीपेंद्र को उसके परिजन बेहतर इलाज की उम्मीद में निजी अस्पताल ले गए थे। वहां उपचार के दौरान बुधवार को युवक की भी मौत हो गई। बताते हैं कि दिल्ली में काम करने वाला दीपेंद्र कुछ हफ्ते पहले घर आया था। करीब दस दिन से वह युवती के साथ लापता था।