
इटावा, 7 जुलाई 2025:
यूपी के इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के दो बेटों की हादसों में मौत हो गई। छोटा भाई गंग नहर में डूब गया था गोताखोरों को उसकी लाश मिली तो खबर सुनकर घर के लिए चला बड़ा भाई बीच सफर में ट्रेन से गिरकर जान गंवा बैठा। एक साथ दो मौतों से गांव में मातम है तो मां सदमे की हालत में है।

जसवंतनगर के निगोही गांव में स्व. राम प्रकाश का परिवार रहता है। राम प्रकाश यूपी पुलिस में थे। कैंसर से उनके निधन के बाद परिवार में पत्नी बालापति और उसके 7 बेटे राजीव (35), रणजीत (32), संजीव (30) इंद्रजीत (28), सत्यवीर (25), जयवीर (22) और विकास (20) रह गए। इन्हीं में सत्यवीर गांव के ही कुछ दोस्तों के साथ रविवार दोपहर तीन बजे घर से तीन किलोमीटर दूर भोगनीपुर गंग नहर में नहाने गया था। तभी वह गहरे पानी में चला गया।
सोमवार की सुबह गोताखोरों ने उसका शव खोज निकाला। परिवार के साथ हरदोई में रह रहे उसके बड़े भाई इंद्रजीत को खबर दी गई। इंद्रजीत सोमवार को ही हरदोई से ट्रेन पकड़कर घर के लिए रवाना हुआ लेकिन रास्ते में संडीला के निकट वो जाने कैसे ट्रेन से नीचे गिर गया। गम्भीर चोटों के कारण उसकी भी जान चली गई। एक बेटे का शव अंतिम संस्कार के लिए रखा था तभी बड़े बेटे की मौत की खबर घर आई। मां बालापति का रो-रो कर बुरा हाल है। इंद्रजीत हरदोई के एक पुलिस थाने में रसोइये का काम करता था।






