अशरफ अंसारी
इटावा, 7 सितंबर 2025 :
यूपी के इटावा में अपने पैतृक गांव पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्थानीय कार्यकर्ताओं का हालचाल लिया। इसके बाद मीडिया से रूबरू होकर भाजपा को निशाना बनाया उन्होंने कहा कि विकास तब होगा जब बीजेपी जाएगी। इलाज, बिजली, नौकरी तब मिलेगी जब बीजेपी जाएगी, इसलिए बीजेपी हटाओ।
मीडिया से मुखातिब होकर सपा मुखिया ने कहा कि उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई लगातार बढ़ रही है, गरीबों को इलाज, बिजली और नौकरी नहीं मिल रही। किसानों की हालत बेहद खराब है, उन्हें खाद और कीटनाशक तक नहीं मिल पा रहे। डीएपी खाद की किल्लत पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि “डीएपी इसलिए नहीं मिल रही हैं क्योंकि उसमे PDA शब्द है एयर पीडीए के लोग ही खेती कर रहे हैं। गांव गरीब लोग ही खेती कर रहे हैं बाढ़ से नुकसान की भरपाई नहीं हुई है। आज किसान सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। इस सरकार में किसानों की आय दोगुनी नहीं होगी, बल्कि सरकार किसान की जेब से पैसा निकाल रही है।
जीएसटी में हालिया बदलाव को अखिलेश ने दिखावटी करार देकर कहा अब तक जीएसटी से गरीब और मध्यम वर्ग को क्या फायदा हुआ? न महंगाई घटी, न मुनाफाखोरी रुकी। उन्होंने कहा कि कंपनियां पैकेट छोटे कर रही हैं, लेकिन दाम नहीं घटा। स्वदेशी का नारा खत्म हो गया है और बीजेपी नेता मन से विदेशी हैं। सड़क और स्टेडियम निर्माण पर भी अखिलेश ने निशाना साधा। बोले, गड्ढा मुक्त सड़कें सिर्फ कागजों में हैं, एक्सप्रेसवे तक गड्ढों से भरे पड़े हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर तंज कसते हुए कहा कि वहां सीएम जाते हैं तो जनता भाग जाती है, जबकि सैफई के स्टेडियम में आज भी जनता खुद आती है।