
अशरफ अंसारी
इटावा, 25 मई 2025:
यूपी के इटावा जिले की अलग अलग थानों की पुलिस ने डकैती व हत्या के मामले में 15 साल से फरार चल रहे बदमाश शेफ़ा उर्फ शेख को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश को पैर में गोली लगी है। इस पर दस हजार का इनाम था।।वहीं एक अन्य गैंगस्टर 25 हजार के इनामी राजू बंजारा को भी गिरफ्तार किया गया है।
कानपुर देहात में डकैती व हत्या की वारदात के बाद फरार हुआ था शेफ़ा
लूट व हत्या में फरार चल रहे शेफ़ा उर्फ शेख को सिविल लाइन थाने की फोर्स व सर्विलांस और एसओजी टीम ने लुहन्ना चौराहे पर उस समय रोकने की कोशिश की गई जब वाहन चेकिंग चल रही थी।उसने भागने की कोशिश करते समय फायर किया लेकिन पुलिस ने पीछा कर लॉयन सफारी गेट की पार्किंग के निकट उसके पैर में गोली मार दी। इसे दबोच लिया गया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया शेफा उर्फ शेख मोहम्मद दिबियापुर औरैया का रहने वाला है। उसने दिसम्बर 2010 में कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में डकैती व हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। फरार शेफ़ा पर दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसके पास एक तमंचा व स्प्लेंडर बाइक मिली है।
गैंगस्टर राजू बंजारा पर घोषित था 25 हजार का इनाम
वहीं धरपकड़ अभियान में थाना जसवंतनगर की पुलिस ने फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद निवासी कल्लू उर्फ राजू बंजारा को बकरा मंडी के पास गिरफ्तार किया है। फरार चल रहे राजू बंजारा पर 25 हजार का इनाम रखा गया था। उसके पास एक अवैध असलहा भी मिला है।






