मयंक चावला
आगरा, 12 सितंबर 2025:
यूपी के आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र में कानपुर हाईवे की सर्विस रोड पर गुरुवार रात कुछ युवकों ने आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया। युवक देशी शराब के ठेके के पास पकौड़े की दुकान पर खुले में शराब पी रहे थे।
जांच के दौरान टीम ने युवकों को खुले में शराब पीने से रोका, जिस पर वे भड़क उठे। इस दौरान दुकानदार और वहां मौजूद युवकों ने आबकारी विभाग के सिपाही रामकमल के साथ मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी। इस हमले में रामकमल की आंख में गंभीर चोट आई और उसकी वर्दी भी फट गई।
किसी राहगीर ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सिपाही को इलाज के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
एत्मादपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि आबकारी सिपाही अमित की शिकायत पर दुकान मालिक और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।