
श्रावस्ती, 14 अक्टूबर 2025:
यूपी की श्रावस्ती पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना हरदत्तनगर गिरन्ट पुलिस, एसओजी टीम, चंडीगढ़ पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई में 500 रुपये के 239 जाली नोट (कीमत ₹1,19,500) बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो अंतरराज्यीय नकली नोट गिरोह का सदस्य बताया है
एसएसबी कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में थाना हरदत्तनगर गिरन्ट, एसओजी श्रावस्ती, पुलिस स्टेशन क्राइम सेक्टर-11 (चंडीगढ़ पुलिस) और SSB की टीम ने कस्बा हरदत्तनगर गिरन्ट बाजार स्थित ‘शिवा ट्रेडर्स’ दुकान पर छापा मारा। छापे के दौरान दुकान मालिक शिवा गुप्ता निवासी हरदत्तनगर गिरन्ट बाजार के काउंटर से 500 रुपये के 239 नकली नोट बरामद हुए।
गिरफ्तार शिवा पर चंडीगढ़ में पहले से मामला दर्ज था। अब चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।
जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी शिवा गुप्ता एक अंतरराज्यीय जाली नोट गिरोह का सदस्य है। यह गिरोह राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ और अन्य राज्यों में सक्रिय है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह फेसबुक पेज के माध्यम से लोगों से संपर्क करता था और इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए नकली नोटों की डिलीवरी करता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कई व्यक्तियों को नकली नोट भेजे हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। जांच एजेंसियां डिजिटल साक्ष्यों की भी जांच कर रही हैं ताकि जाली नोटों के नेटवर्क की पूरी कड़ी का पता लगाया जा सके।