Sitapur City

एडवांस देकर प्रोग्राम की फर्जी बुकिंग कराई…रास्ते में कार रोकी, महिला डांसरों के साथ की ये वारदात

सीतापुर, 27 अक्टूबर 2025 :

जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात प्रोग्राम में परफार्मेंश देने जा रही डांसरों की कार को रोड पर कटा पेड़ डालकर रोक लिया गया। आसपास छिपे बदमाशों ने महिलाओं के लाखों के जेवर व मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। हैरत तब हुई जब पता चला कि तय गांव में न कोई प्रोग्राम था और न ही बुकिंग करने वाले शख्स का कोई सुराग मिला। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर पहेली सुलझाने में लगी है।

लूटपाट की वारदात सदरपुर थाना क्षेत्र के रूसहड़ गांव जाने वाले मार्ग पर हुई। बताया गया कि सरैया के बृजवासी मंडी क्षेत्र में रहने वालीं चार महिला डांसरों से सागर नामक युवक ने फोन पर सम्पर्क किया। कुछ एडवांस देकर रविवार को गांव में प्रोग्राम की बुकिंग कराई। सागर द्वारा भेजी गई लोकेशन वाली जगह पहुंचने के लिए डांसरों की टीम शाम 7 बजे एक कार से रूसहड़ गांव में नृत्य कार्यक्रम को रवाना हुई। डांसरों के पास मेकअप का सामान, मंहगे कपड़े भी रखे थे।

इनकी कार जब लोकेशन के अनुसार नहर पटरी मार्ग पर पहुंचीं, तो सड़क पर एक पेड़ की डाल पड़ी देखकर ड्राइवर ने कार रोक दी। इसी बीच झाड़ियों में छिपे चार नकाबपोश बदमाश अचानक बाहर आए और असलहे के बल पर महिलाओं को धमकाते हुए उनसे सोने-चांदी के कुंडल, चेन व मोबाइल लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।

घटना के बाद महिलाओं ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही सदरपुर थाना पुलिस व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। एएसपी दुर्गेश सिंह का कहना है कि जांच में पता चला है कि गांव में कोई कार्यक्रम नहीं था वहीं बुकिंग कराने वाला व्यक्ति सागर नाम का कोई शख्स गांव में नहीं रहता है। केस दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button