
गोरखपुर, 30 जून 2025:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गोरखपुर दौरे से एक दिन पहले रविवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हड़कंप मच गया। यह सूचना केवल गोरखपुर तक सीमित नहीं थी, बल्कि देशभर के 15 प्रमुख हवाईअड्डों को बम से उड़ाने की धमकी एक ही ई-मेल के जरिए दी गई थी।
एक अज्ञात ई-मेल आईडी से गोरखपुर, गुवाहाटी, ग्वालियर, हुबली, इंफाल, इंदौर, जबलपुर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, जोरहाट, कानपुर, मैसूर, खजुराहो और मंगलुरु एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना भेजी गई। गोरखपुर एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने जब ई-मेल देखा, तो तत्काल अलर्ट जारी कर दिया गया।

एयरपोर्ट निदेशक आरके पाराशर की सूचना पर बम निरोधक दस्ता, एसएसएफ, एयरफोर्स और पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर तक पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। अधिकारियों ने राहत की सांस ली और पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
मालूम हो कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दोपहर दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगी। वे एम्स के दीक्षांत समारोह और आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण समारोह में हिस्सा लेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट और शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट प्रशासन की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। फर्जी सूचना भेजने वाले के बारे में जानकारी की जा रही है।






